दिल लगाकर तो देखो भले ना करना निक़ाह तुम।
एक बार करो तो सही मोहब्बत का गुनाह तुम
MR...KK
⬇⬇
बड़े अजीब तरीके से मेरा कत्ल करवाया गया
सुई से जख्म दिये और तलवार से मरहम लगाया गया *.........*
⬇⬇
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे ख़फ़ा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा,
⬇⬇
रंगों से बनाई जीवन की रंगोली
सितारों से हर शाम सजाई
मेंरे मुखड़े के दीदार को उसने ,ज़माने को दी मुँह दिखाई..
⬇⬇
हमने कब माँगा है तुमसे वफाओं का सिलसिला..! बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जायेगी..!
⬇⬇
बिछड़कर फिर मिलोगे यकीन कितना था,,,,,
बेशक ख्वाब था मगर हसीन कितना था
⬇⬇
दर्द सहने की इतनी
आदत सी हो गई हैं कि
अब दर्द ना मिले तो दर्द सा होता हैं!!
⬇⬇
वो तब भी थी, अब भी है और हमेशा ही रहेगी ..
ये मोहब्बत है …..
कोई तालीम नहीं जो पूरी हो जाएं ..!!
⬇⬇
लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि,
बदल गये हो तुम मैं मुस्कुरा कर,
कहता हूँ कि 'टूटे हुये फूलों' का रंग,
अक्सर बदल जाया करता ह..........
⬇⬇
जिस्मों की चाहत ने ,,
इश्क़ को बदनाम कर दिया ,,
वरना
इश्क़ तो आज भी राधा और
श्याम को
ढूँढता है !
⬇⬇
मै वह हारा हुआ BADSHAH हु
जो सभी का दिल जीतने के बाबजूद भी
उसका DIL न जीत सका जिनसे हम बेहद प्यार करते हैं..
No comments:
Post a Comment