Friday, April 29, 2016

दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है!!!!

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह,

तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है!!!!

Read More »

Wednesday, April 27, 2016

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हें मुबारक …

उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ …
ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख – मिचौली का …
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ l

चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हें मुबारक …
मुझे क्या फ़िक्र मैं कश्तियां और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ…

Read More »

Sunday, April 24, 2016

ज़िन्दगी A B C D है यकींन नहीं है क्या....

ज़िन्दगी A B C D है
यकींन नहीं है क्या....

A  ऐतबार
💞💞💞💞💞💞💞
B भरोसा
💞💞💞💞💞💞💞
C चाहत
💞💞💞💞💞💞💞
D दोस्ती
💞💞💞💞💞💞💞
E इनायत
💞💞💞💞💞💞💞
F फैसला
💞💞💞💞💞💞💞
G गम
💞💞💞💞💞💞💞
H हिम्मत
💞💞💞💞💞💞💞
I इंतज़ार
💞💞💞💞💞💞💞
J जरुरत
💞💞💞💞💞💞💞
K ख्याल
💞💞💞💞💞💞💞
L लम्हें
💞💞💞💞💞💞💞
M मोहब्बत
💞💞💞💞💞💞💞
N नाराज़गी
💞💞💞💞💞💞💞
O उम्मीद
💞💞💞💞💞💞💞
P प्यार
💞💞💞💞💞💞💞
Q किस्मत
💞💞💞💞💞💞💞
R रिश्ते
💞💞💞💞💞💞💞
S समझौता
💞
T ततमन्ना
💞💞💞💞💞💞💞
U उदासियां
💞💞💞💞💞💞💞
V विरासत
💞💞💞💞💞💞💞
W वादा
💞💞💞💞💞💞💞
X क्सचेंज
💞💞💞💞💞💞💞
Y यादे।
💞💞💞💞💞💞💞

इन सब फीलिंग्स से
मिलकर  बनती है
💞💞💞💞💞💞💞
💞💞💞💞💞💞💞
Z ज़िन्दगी         
❤❤

Read More »

Saturday, April 16, 2016

मरने के लिए किसी खंजर या जहर की जरूरत नही है

मरने के लिए किसी खंजर या जहर की जरूरत नही है
जनाब....
आज के जमाने मे किसी से सच्ची # महोब्बत कर लो उसे
पाने की चाह मे खुद ही  तडप_तडप कर मर जाओगे..

Read More »

Thursday, April 14, 2016

जो काटो से भी गहरी चुबन दे गया ..

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया,
ज़िंदगी भर ना मिलने की कसम दे गया....____________________

लाख फूलों में से चुना था एक फूल,
जो काटो से भी गहरी चुबन दे गया ..

❣........a................s....✍

Read More »

सिर्फ दो ही शख़्स इस ज़माने में खुश रहते हैं...

सिर्फ दो ही शख़्स
इस ज़माने में खुश रहते हैं...
एक वो
जिसे मोहब्बत में सब कुछ मिल जाये...
दूसरा वो
जिसको मालूम ही ना हो मोहब्बत
होती क्या है...!!

Read More »

दिखावे की मोहब्बत भिखारी बना देती हैँ....!!

किसी से प्यार हो जाऐँ तो

असलियत बता देना दोस्तो,

क्योँकी, ये दिखावे की मोहब्बत

भिखारी बना देती हैँ....!!

Read More »

Tuesday, April 5, 2016

गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है...

गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है...

ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है...!!!

Read More »

Monday, April 4, 2016

एक डॉक्टर शायरी के मूड में था

एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे
समझाया अपने मरीज को।

दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें।

दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक - एक गोली।

लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

दिल मेरा इश्क करने पर रजामंद रहेगा,
इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा।

Read More »

शायद इस लिए कुछ खास हो तुम......

प्यारा सा एसास हो तुम

हर पल मेरे पास हो तुम

जीने की एक आस हो तुम

मन का एक विशवास हो तुम

शायद इस लिए कुछ खास हो तुम......

Read More »

याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,

लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं,

कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को,

याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

Read More »

इतना चाहा कि उसे भुला न सके।

खुशी मिली तो मुस्कुरा न सके,

गम मिला तो आंसू बहा न सके,

जिन्दगी का यही राज है,

जिसे चाहा उसे पा न सके,

औऱ इतना चाहा कि उसे भुला न सके।

Read More »

आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है…

सजते दिल मे तराने बहुत है,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते र्हइए,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है…

Read More »

रात भर उनके चेहरे से जुल्फे हटाता रहा...

उसके हाथो में लगी मेहंदी का मुझे ये
फायदा हुआ
के में रात भर उनके चेहरे से जुल्फे हटाता रहा...

Read More »